A wave of devotion and faith prevails in Nagar Panchayat Mailani on the occasion of Gopashtami festival.
  • October 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर पंचायत मैलानी में बुधवार को गोपाष्टमी का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल से ही महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी ने सुसज्जित थालियों में फूल, जल, रोली, दीप और प्रसाद लेकर कान्हा गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा-अर्चना की।

महिलाओं ने गायों को गुड़, चना, केला और हरा चारा खिलाकर गौ सेवा का संकल्प लिया तथा समृद्धि और सुख-शांति की कामना की। पूजा-अर्चना के दौरान गौशाला में ‘जय गौमाता’ और ‘राधे-राधे’ के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। गौशाला परिसर में कथा श्रवण और सत्संग का आयोजन किया गया और पूजन के पश्चात गौशाला परिसर में कथा श्रवण और सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने श्रद्धा भाव से कथा सुनी और पुण्य लाभ अर्जित किया। कथा के दौरान गौ सेवा के महत्व और गोपाष्टमी पर्व के धार्मिक एवं सामाजिक संदेशों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा की आत्मा है, उसकी सेवा ही सच्ची भक्ति है। उन्होंने गौशाला में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए बेहतर प्रबंधन का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सीमा अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल, बीना अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रचना अग्रवाल, पूजा, नीतू सिंह, काजल, मोना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और सुनीता अग्रवाल सहित नगर की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर गौ माता की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। गोपाष्टमी के अवसर पर कान्हा गौशाला का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा। महिलाओं की आस्था और सहभागिता ने नगर में धार्मिक उल्लास का एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *