
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश पर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नरेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील पलिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। एसडीएम पलिया डॉ. अवनीश कुमार के साथ उन्होंने मोटर बोट से गांवों तक पहुंचकर हालात की समीक्षा की और पीड़ित परिवारों से बातचीत की।
एडीएम सिंह ने भानपुर खजुरिया, आज़ाद नगर, बर्बाद नगर, श्रीनगर मेला घाट और अतरिया जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन हर प्रभावित परिवार तक राहत पहुंचाने को प्रतिबद्ध है और किसी को भी सहायता से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। आजाद नगर में ग्रामीणों से मिलते समय एडीएम स्वयं नाव पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए, और जरूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सा शिविरों का मुआयना, घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं देने के आदेश एडीएम ने बाढ़ राहत चौकियों और स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने चिकित्सा टीमों को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को प्राथमिक उपचार और टीकाकरण जैसी सेवाएं दें। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जलजनित और संक्रामक रोगों का खतरा अधिक होता है, इसलिए समय रहते स्वास्थ्य सुविधाएं देना बेहद जरूरी है।