A minor child was set off by a neighbour with a revolver when he burst firecrackers outside his house, resulting in a narrow escape.
  • October 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी :  बीते दिवस दीपावली के बच्चे पटाखे छुड़ा रहे नाबालिक बच्चे पर पड़ोस के विपक्षियों ने नशे में धुत होकर रिवाल्वर से फायर झुकने से बाल बाल बचा बच्चा। पीड़ित ने कोतवाली गोला में तस्वीर देखकर विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को संबोधित दिए गए प्रार्थना पत्र में धीरज गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी जहांपुर रोड मोहल्ला मुन्नूगंज गोला ने लिखा है कि 21 अक्टूबर को सांयकाल करीब 8:30 बजे प्रार्थी का 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र शुभ गुप्ता अपने घर के सामने दीपावली के कुछ बचे-खुचे पटाखे छुटा रहा था। जिसको नशे में धुत्त पिता-पुत्र की जोड़ी  किशोरी  लाल वर्मा और  उसके लड़के शैलेन्द्र उर्फ़ शिवम् नें मना किया लेकिन सुलभ गुप्ता चंचलता के चलते पटाखा दगाने के विरोध में विपक्षी किशोरी लाल वर्मा उम्र 58 वर्ष पुत्र जगन्नाथ वर्मा अपनें  घर से कारतूसों से लोडेड  अपना लायसेंसी  रिवाल्वर निकाल लाया, और  लोडेड रिवाल्वर को हवा में  लहराते हुए प्रार्थी के नाबालिग लड़के शुभ गुप्ता की  हत्या करनें के इरादे से उसके ऊपर कुछ फायरें भी झोंक दीं। प्रार्थी के  लड़के शुभ गुप्ता नें अपनी चुस्ती और फुर्ती  से  उछलकर अपनी जान बचाई और शोर मचा दिया, फायरों की आवाजें और शुभ गुप्ता का शोर सुनकर प्रार्थी का  बड़ा लड़का आर्यन गुप्ता मौके पर आया और उसी नें रिवाल्वर लहराते हुए अभियुक्त किशोरी लाल वर्मा का वीडियो शूट किया और  जैसे-तैसे अपनें सगे भाई शुभ गुप्ता  की जान बचाई। इस घटना के उपरांत नशे में धुत्त पिता-पुत्र की जोड़ी लड़खड़ाते हुए मौके से भाग निकली।

पीड़ित धीरज गुप्ता ने दिए गए प्रार्थना पत्र में विपक्षियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना कराए जाने के साथ प्रयुक्त रिवाल्वर की बारामदी कर रिवाल्वर की लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *