Baman Dwadashi festival was celebrated with great pomp in Singahi Kheri
  • September 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : बामन भगवान के जन्मदिन पर मनाया जाने वाला बामन द्वादशी महोत्सव कस्बे में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान निकाली गई विशाल शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। कस्बे में पिछले 90 साल से बामन भगवान के जन्मदिन पर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस साल 91वां आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान मूलचंद गुप्ता के यहां से भगवान गणेश, राधा–कृष्ण, शिव–पार्वती, ब्रह्मा, लक्ष्मी जी की मूर्तियों और सरस्वती माता, भारत माता समेत अन्य देवी–देवताओं की सजीव झांकियों के साथ झंडे–बैनरों और गाजे–बाजे के साथ एक विशाल शोभायात्रा राहुल गुप्ता की दुकान से कादिम चौराहे होते हुए मोहल्ला झाला पहुंची। यहां से खैरीगढ़ रोड से पूरब की ओर मुड़कर कदीर पुराने बस स्टॉप से बेलराय–पनवारी रोड पर नए बस स्टैंड की ओर होकर मेन बाजार में प्रवेश किया। मेन बाजार में भारी जनसमूह के बीच से होते हुए शोभायात्रा दुर्गा माता मंदिर पहुंची, जहां पर आरती–पूजन के साथ यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, उत्तम मिश्र, सुनील बत्रा, श्रीकृष्ण अग्रवाल, सुरेन्द्र लोधी, अनुराग पुरवार, जोगेंद्र शाक्य, राजेश रस्तोगी, पैकरमा गुप्ता, सुगेश रस्तोगी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसओ अजीत कुमार भी दलबल के साथ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *