राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
डॉ. रोहिणी घावरी ने शुक्रवार को भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर के खिलाफ तीखे आरोप लगाते हुए एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। रोहिणी ने आरोप लगाया है कि सांसद ने बसपा सुप्रीमो स्व. कांशीराम और मायावती से जुड़ी संवेदनशील बातों का जिक्र करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की और राजनीतिक साजिश रचने की बातें की गईं। डॉ. रोहिणी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे शुक्रवार शाम 7 बजे लाइव आकर इस पूरे मामले का खुलासा करेंगी और पहले भी गुरुवार को उन्होंने सांसद को एक्सपोज़ करने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके दावों को अगर कोई “एआई/फेक” साबित कर सके तो उसे 1 करोड़ रुपये ईनाम देंगे।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई ऑडियो‑ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार रोहिणी और चंद्रशेखर के बीच बातचीत में कथित तौर पर ये बातें सुनने को मिलती हैं। चंद्रशेखर से मायावती से मीटिंग करवाई जा सके, ऐसी व्यवस्था करने की चर्चा। बातों में राजनीतिक विलय, पद‑प्रतिष्ठा (राष्ट्रीय अध्यक्ष/उत्तराधिकारी) और पार्टी‑स्तरीय लाभ से जुड़ी योजनाओं का जिक्र। क्लिप में चंद्रशेखर पर स्व. कांशीराम और मायावती के संबंधों को लेकर गंभीर और संवेदनशील टिप्पणी करने का भी आरोप है, जिसका चरित्र गंभीर और संवेदनशील है।
मायावती और कांशिराम पर क्या बोले चंद्रशेखर
वायरल हुए ऑडियो में चंद्रशेखर रोहिणी से कहते सुने जा सकते हैं कि ‘तुझे याद है बहुत दिन पहले मैंने एक बात बताई थी मायावती की, जो उसने साब (स्व. कांशीराम) के साथ किया। अब तू मेरी बात लिख के रख ले। वो समय आ गया। मायावती के साथ भी वो होगा। तू मेरी बात को फिर इग्नोर कर देना। पर मैं तुझे लिखकर देता हूं। ये परिवार ना मायावती को वहीं ले जाएगा कोठडों पे। मायावती ने ही उत्तराधिकारी का पद कांशीराम साब को ब्लैकमेल करके लिया। उसके भाई ने साब की छाती पर पिस्टल रखा, मायावती ने ये बात कही कि मैं समाज में जाकर कहूंगी कि कांशीराम ने मेरा रेप किया। मायावती ने निजी स्वार्थ में इसके भाइयों ने इसका साथ दिया। इसलिए भाई प्यारा है। इसलिए इस भाई के बच्चे प्यारे हैं’











































































































































































































































































































































































