
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विनायक समिति के द्वारा आयोजित गणपति पंडाल में तीसरे दिन प्रातःकाल पूजन नीरज गुप्ता ने किया। इसके पश्चात बप्पा श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु विराजमान हो गए। सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पंडाल की ओर आते रहे और दर्शन कर कृतार्थ होते रहे।
हरदोई के महाराज की यह प्रतिष्ठित पूजा अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। तीसरे दिन सहस्त्रार्चन का पूजन कृष्ण कांत गुप्ता और गोपाल डिंडवानिया द्वारा संपन्न किया गया।
शाम 7:30 बजे होने वाली नित्य संध्या आरती के यजमान रहे—मुकेश अग्रवाल (पूर्व राज्यमंत्री), राकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. शिवानी मिश्रा और राजेश अग्रवाल। जैसे ही आरती शुरू हुई, पूरा पंडाल गणपति बप्पा की जय-जयकार से गूंज उठा। नैमिषारण्य से पधारे आचार्य राजेश शास्त्री एवं उनके पुरोहितों ने पूरे विधि-विधान से पूजन कराया।
विनायक समिति द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या द रॉकर्स ग्रुप, आगरा के नाम रही। नेहा पटेल के नेतृत्व में कलाकारों ने गणपति वंदना से शुरुआत की, जिससे पूरा पंडाल भक्ति में डूब गया। इसके बाद राजस्थान का पारंपरिक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिस पर दर्शकों ने तालियाँ बजाकर भरपूर साथ दिया।
देशभक्ति की झलक तब देखने को मिली जब कलाकारों ने देशभक्ति पूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में शिव तांडव स्तोत्र पर किया गया नृत्य सभी को रोमांचित कर गया। पंडाल “गणपति बप्पा मोरया” और “हर हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। समापन पारंपरिक लोक नृत्य के साथ हुआ, जिससे तीसरी सांस्कृतिक संध्या भव्य रूप से संपन्न हुई।
सांस्कृतिक संध्या का संचालन अयोध्या आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्र ने अपने प्रभावी अंदाज में किया।
इस अवसर पर समिति के सदस्य—देवेंद्र गुप्ता, छोटू, प्रांशु पांडे, राजेंद्र अग्रवाल, जमुना जी, हिमांशु गुप्ता, सुशील गुप्ता, राजेश जी, राजकुमार अग्रवाल, राजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, डॉ. मनोज दीक्षित, अनुराग शुक्ला आदि देर रात तक उपस्थित रहे।