राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : बी. आर. सी. मूरतगंज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय असवां में मंगलवार को आयोजित संकुल शिक्षक बैठक में बच्चों द्वारा प्रस्तुत शिक्षा आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और प्रत्येक व्यक्ति का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम की शुरुआत उ. प्रा. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पंचवटी पांडेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गयी। इस दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों ने न केवल शिक्षा का महत्व रेखांकित किया बल्कि उपस्थित शिक्षकों को भी अपने दायित्वों के प्रति और अधिक प्रेरित किया।
संकुल शिक्षक लवकुश गौड़ ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कार्य के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना से निपुण लक्ष्य को सहजता से प्राप्त किया जा सकता है। वहीं संकुल शिक्षिका ऋचा शर्मा ने टीएलएम व अन्य शिक्षण गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि टीएलएम के प्रयोग से जटिल विषयों को भी बच्चों तक सरल और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है। शिक्षक बृजेश कुशवाहा द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्ति एवं लर्निंग आउटकम पर सारगर्भित चर्चा की गयी जिसमें कक्षा स्तर के अनुसार अपेक्षित सीखने के परिणामों पर जोर दिया गया। बैठक में मनोज कुमारी, सुचित्रा विश्वकर्मा, इंदु, खुशबू, जयचंद्र, अभिलाष, राकेश कुमार, शालिनी सिंह, श्वेता चौधरी, रीना, महेंद्र तिवारी, गरिमा, नीलम, नीतू सक्सेना, प्रगति गुप्ता एवं सरिता चौधरी सहित संकुल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए इसे शैक्षिक गुणवत्ता और सामुदायिक सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































