Cultural programs showcased glimpses of Sanatan culture and patriotism.
  • January 25, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सामाजिक एकजुटता एवं क्षेत्रीय विकास के संकल्प के साथ लक्ष्य जनकल्याण समिति का वार्षिक उत्सव रविवार को सेक्टर 6 जानकीपुरम विस्तार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति एवं देशभक्ति की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात अध्यक्ष एसके बाजपेई एवं सभी सदस्यों द्वारा समिति की स्मारिका का विमोचन किया गया। वहीं सभी को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। लगभग चार घंटे तक चले इस वार्षिकोत्सव में बच्चों सहित हर आयु वर्ग की महिलाओं और पुरुषों ने नृत्य, कविताओं, गायन के जरिए अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान उपस्थित बच्चों द्वारा ड्रॉइंग, गायन, म्युजिक, नृत्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्डमेडल पहना कर सम्मानित किया गया। इससे पहले  समिति के अध्यक्ष एसके बाजपेई ने समिति द्वारा क्षेत्रीय विकास के लिये किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला, तत्पश्चात क्षेत्र के नये निवासियों का एक दूसरे से परिचय कराया गया, ताकि क्षेत्र में एक-दूसरे से जुड़ाव रखें और वक्त जरूरत पर काम आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *