
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : पलिया हाइवे पर बीती रात डीजल चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। विश्वनाथ पेट्रोल पंप पर विश्राम के लिए खड़े पांच आयशर ट्रकों और एक पेट्रोल टैंकर की टंकियों को चोरों ने निशाना बनाया और करीब 1000 लीटर डीजल पार कर दिया। हैरत की बात यह रही कि चोरी के वक्त सभी चालक गाड़ियों में सो रहे थे, लेकिन चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। गुरुवार सुबह जब चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारी शौच क्रिया के लिए बाहर निकले तो तेल की बू और टंकियों के खुले ढक्कन देख सबके होश उड़ गए। जमीन पर बिखरा डीजल और खाली होती टंकियां साफ इशारा कर रही थीं कि रात में कुछ बड़ा घटा है चालक अवनीश कुमार (UP74T 5572) ने बताया कि सभी ट्रकों से कुल मिलाकर करीब 1000 लीटर डीजल चोरी हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाल शिवाजी दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। कुछ संदिग्ध फुटेज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को शक है कि यह काम किसी अंतरजनपदी गिरोह का हो सकता है, क्योंकि पास में खड़े एक टैंकर से भी डीजल चोरी की गई है। डीजल चोरी की शिकार गाड़ियाँ: अवनीश कुमार, UP74T 5572, रामहेत,UP78N 0494,सलाम, UP31CT 5772, मोहित UP15FT 0542।, जुनेद, UP15GT 1317, पेट्रोल पंप संचालक घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। सवाल उठते हैं कि हाईवे पर पेट्रोल पंप जैसी जगह भी अब सुरक्षित नहीं रही।