राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में पी.एम./सी.एम. इंटर्नशिप योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 300 के सापेक्ष अब तक केवल 119 युवाओं को ही इंटर्नशिप से जोड़ा गया है जो अत्यंत असंतोषजनक है।उन्होंने नोडल प्रधानाचार्य आई.टी.आई. सिराथू यजुर्वेदनाथ को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक पात्र युवाओं को अप्रेंटिसशिप से जोड़ा जाए। साथ ही, उन्होंने उपायुक्त उद्योग से समन्वय कर निजी क्षेत्र में भी पात्र युवाओं को अप्रेंटिस उपलब्ध कराने पर जोर दिया, ताकि योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके।बैठक में नोडल/प्रधानाचार्य आई.टी.आई. सिराथू ने अवगत कराया कि 08 दिसंबर 2025 को आई.टी.आई. सिराथू में अप्रेंटिस मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को रोजगारोन्मुख अवसर प्रदान किए जाएंगे।समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।














































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































