
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सवायजपुर में दीपावली की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं जब कहरई निवासी रामशंकर कश्यप, जो हाथ से कागज़ के दोने बनाने का कार्य करते थे, करंट की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार, दीपावली की शाम करीब साढ़े सात बजे रामशंकर लक्ष्मी पूजन की तैयारी के लिए हाथ-पैर धोने सबमर्सिबल के पास गए थे। इसी दौरान उन्हें तेज करंट लग गया। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दीपों के त्योहार पर रामशंकर के घर का जीवन दीप सदा के लिए बुझ गया, जिससे पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू सीएचसी सवायजपुर पहुँचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।