राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र “सीएचसी, गोला में कार्यरत डॉक्टरों पर मरीजों से धनउगाही और उचित इलाज न करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस संबंध में स्थानीय निवासी सुमित गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता, निवासी मोहल्ला ऊँची रोड (भूतनाथ रोड) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत के अनुसार, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को रात लगभग 9:30 बजे अनुज गुप्ता पुत्र राम सनेही गुप्ता, निवासी सिनेमा रोड का सड़क हादसे में घायल होने के बाद परिजनों ने उसे सीएचसी गोला में भर्ती कराया। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उपचार के दौरान परिजनों से धन की मांग की। परिजनों द्वारा इंकार करने पर डॉक्टर ने नाराजगी दिखाते हुए घायल को “मामूली चोट” बताकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रात लगभग 11:00 बजे इस घटना की सूचना भारतीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनूप गुप्ता को दी गई। बताया गया कि जब उन्होंने डॉक्टर से बात करने का प्रयास किया तो डॉक्टर ने अभद्रता करते हुए फोन पटक दिया और वार्ता करने से मना कर दिया। अनूप गुप्ता का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि सीएचसी गोला में ऐसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। उनके अनुसार, डॉक्टर मरीजों से धन न मिलने पर उन्हें बिना इलाज के ही जिला अस्पताल भेज देते हैं। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की रात भी अंकित गुप्ता नामक मरीज को पेट दर्द की शिकायत पर लाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उचित उपचार न करके उसे भी रेफर कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने इस तरह की घटनाओं पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि प्रशासन सीएचसी गोला में कार्यरत डॉक्टरों के कार्यप्रणाली की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।


















































































































































































































































































































































































