
प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : बरसात के दिनों में शारदा नदी से उत्पन्न बाढ़ ने इलाके के कई गांवों के सैकड़ों परिवारों को बेघर कर दिया है। बेघर परिवार अभावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसे कठिन समय में सनशाइन हॉस्पिटल गोला/सीतापुर के प्रबंध निदेशक डॉ. कौशल वर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए बाढ़ पीड़ित परिवारों तक स्वयं पहुंचकर राहत सामग्री की किट और ताजा भोजन वितरित किया है। डॉक्टर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। मानव सेवा के लिए प्रत्येक सामर्थ्यवान व्यक्ति को जाति, धर्म, सम्प्रदाय और क्षेत्रीय सीमा से आगे बढ़कर पहल करने की जरूरत होती है। डॉ. कौशल वर्मा ने गोला से आकर शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित बिजुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चकपुरवा, नयापुरवा, कुरियानी जो कि बाढ़ में नष्ट होकर सिर्फ नक्शे में रह गया है, और बेचेपुरवा गांव के निराश्रित और बेबस लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने सभी सैकड़ों परिवारों को राशन किट, पीने का पानी, दवाइयां और आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया। स्थानीय लोगों ने डॉ. कौशल वर्मा और उनकी टीम का आभार जताते हुए कहा कि उनकी यह पहल बाढ़ पीड़ितों के लिए संबल बन गई है। पूर्व में टीम डॉक्टर ने निघासन क्षेत्र के ग्राम टहारा में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री एवं दवाइयां वितरित की थी। समय-समय पर वह हर जरूरतमंद की यथा संभव मदद करते रहते हैं। इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, सुमित पांडे, सुशील पांडे, कपिल वर्मा, प्रतीक मिश्रा, ओमप्रकाश, प्रभात, लाला राम, ज्ञानचंद वर्मा, अनुज सिंह, आतिश त्रिवेदी, केके वर्मा, आदेश वर्मा, अमित वर्मा, सचिन प्रभाकर, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।