Fog and severe cold disrupted life, leaving people shivering.
  • December 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गोला नगर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कोहरे और कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ठिठुरती ठंड में लोग जरूरी काम के लिए घरों से निकले, लेकिन ठंडी हवा और कोहरे ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते जनपद में पारा गिरने से ठंडी हवा ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। सोमवार रात से ही पारा गिरने के साथ ही ठंडी हवा ने गलन का अहसास कराया, जो शाम तक आसमान में सूरज ढके रहने से पूरे दिन ठंड का एहसास होता रहा। कोहरे के कारण वाहनों और रेल गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही, जिससे लोगों को परेशानी हुई। पशु-पक्षी भी ठंड से बेहाल रहे। घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य हो जाने के कारण सफर दुष्कर हो गया। आसमान में कोहरे की चादर छाई रहने से हाई-वे और मुख्य सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए निकले। मौसम की ठंडक के कारण अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इसके चलते जहां मॉर्निंग वॉक को निकलने वाले लोगों की संख्या कम रही, वहीं सर्दी में सिकुड़ते हुए बच्चे स्कूलों के लिए रवाना हुए। जरूरी काम या फिर दफ्तरों के लिए निकले लोग ठंडी हवा से बढ़ी गलन से बेहाल रहे।

कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से प्रमुख सड़कों व हाई वे पर वाहनों की संख्या कम रहने से जहां लोगों को सुबह गंतव्य तक पहुंचने में लोगों को परेशानी हुई। वहीं रेलगाड़ियों की रफ्तार भी धीमी रही। कस्बे में कहीं भी प्रशासन ने अलावा जलाने की व्यवस्था नहीं की, जिससे लोग ठिठुरते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *