राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : एक ओर सरकार पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी ओर धौरहरा वन रेंज क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटान जारी है। ईसानगर ब्लॉक के हसनपुर कटौली इलाके में ठेकेदारों द्वारा आम, गुलर और नीम जैसे हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए पेड़ों का सफाया कर लकड़ी की ढुलाई की जाती है और विभाग के कुछ कर्मचारी जानबूझकर इस पर कार्रवाई नहीं करते। इस संबंध में जब वन रेंजर धौरहरा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने मामले की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि जांच के लिए टीम भेजी जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यह कटान जारी है और विभागीय अनदेखी के कारण क्षेत्र की हरियाली तेजी से खत्म हो रही है।अब देखना यह होगा कि समाचार के प्रकाशन के बाद उच्च अधिकारी इस पूरे प्रकरण पर क्या कार्रवाई करते हैं और क्या धौरहरा के जंगलों से हरे पेड़ों की अवैध कटान पर रोक लग पाती।



























































































































































































































































































































































































