In the convocation ceremony of Lucknow University, the students of Divya Kripal Mahavidyalaya Mallawan brought laurels to the region by winning many medals
  • September 10, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : लखनऊ विश्वविद्यालय के 68 वें दीक्षान्त समारोह मे दिव्य कृपाल महाविद्यालय गोसवा मल्लावां हरदोई के अलग अलग संकायों के विद्यार्थियों  ने कुल 20 पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता, गुरुजनो व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस दीक्षान्त समारोह मे एमएससी की छात्रा प्रियांशी यादव को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर 6 गोल्ड मेडल, एम ए हिन्दी की छात्रा रंजना देवी को 4 गोल्ड मेडल, एम कॉम के छात्र दिव्यांशू तिवारी को 3 गोल्ड मेडल, बीकॉम के छात्र आकाश चौहान को 2 गोल्ड मेडल व बीएससी के छात्र विजय पटेल को 2 गोल्ड प्रदान किए गए। इन विद्यार्थियों के साथ मे बी ए के छात्र आकाश कुमार व बीकॉम के छात्र विकास वर्मा को एक-एक ब्रॉन्ज मेडल तथा एमकॉम की छात्रा रिंकी देवी को एक मेरिट पुरुस्कार भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक  राकेश कुमार व प्रबंध निदेशक  पूर्णेन्द्र वर्मा सहित पूरे स्टाफ ने भी छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत कर मिठाई खिलाई और उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *