https://rashtriyaprastavana.com/in-the-ram-katha-being-held-in-village-kotbara-the-storyteller-narrated-the-marriage-of-shiva-and-parvati-on-the-second-day/
  • October 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : शिव काशी गोला क्षेत्र के गाँव कोटवारा मे चल रही राम कथा के दूतीय दिवस के अवसर पर भगवान शिव व पार्वती के विवाह की पावन कथा भक्तो को श्रवण कराई गई। शिव विवाह की पावन कथा भक्तो को श्रवण कराते हुये कथा ब्यास ने बताया कि जब पार्वती के पिता राजा हिमाचल ने अपनी पुत्री का विवाह विष्णु जी से तय कर दिया, तो वह यह जानकर बहुत ही कुपित हुई और अपने पिता से नाराज होकर अपनी सखियों के साथ घनघोर जंगलो को चली गई। क्यो कि वह अपना विवाह भगवान शिव के साथ करना चाहती थी। वहां वनों मे भगवान शिव को पाने के लिये माता पार्वती ने 14 वर्षो तक कठोर तब किया और निराहर रहकर अपना समय ब्यतीत किया। इस बात से लेकर राजा हिमालय वहुत ही दुखी हुये ओर इसके पश्चात नारद मुनि से परामर्श लेकर माता पार्वती को तलास कर घर ले आये और भगवान शिव के साथ माता पावती का विवाह बडे ही धूमधाम से किया। यह कथा सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गये। इस दौरान कथा ब्यवस्थापक भाजपा नेता मिथिलेश मिश्र, राहुल मिश्र, व शिवपूजन शर्मा, नैमिष मिश्र, राहुल कुमार, रमेश दिक्षित, मुकेश, नवनीत अवस्थी शैलेन्द्र अवस्थी,रामदुलारे पांडे,जयराम यादव,रामकिशोर, राम सरन यादव सहित तमाम भक्त व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *