राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : भारतीय योग संस्थान लखीमपुर नें 26 जनवरी को बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ वसंतोत्सव व गणतंत्र दिवस पर्व गुरुनानक इन्टर कालेज के सभागार में मनाया जिसमें कालेज के प्रधानाचार्य इश विन्दर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पूरे कार्यक्रम मे उपस्थिति में रहे।इस विशेष कार्यक्रम में संस्थान के संरक्षक सेवक सिंह अजमानी .नरेश चन्द्र वर्मा प्रान्तीय प्रधान. रमेश कुमार वर्मा “एडवोकेट ” जिला प्रधान शिवराम वर्मा मंत्री. अशोक कुमार तोलानी संगठन मंत्री तथा महिला जिले की जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव जिला मंत्री कामिनी मिश्रा .तथा सुमन वर्मा कार्यवाहक जिला प्रधान मंचासीन रही। मंचासीन अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय प्रधानों व कार्यकारिणी सदस्यों का वैच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया l सरस्वती माँ पूजन माल्यार्पण पुष्प अर्पण सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई l कई. योग केन्द्रों की महिला साधिकाओ नें भजन.गीत संगीत नृत्य प्रस्तुत किए l वानप्रस्थ क्लब केंद्र की साधिकाओ की योग आधारित नृत्य प्रस्तुति सर्वाधिक सराहनीय रही l बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी जिसने खूब तालियां बटोरी l आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से उभय जिलों के 20 शिक्षकों एवं 11 शिक्षिकाओ को आदर्श शिक्षक के रूप में जिला कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया जिन्हें शाल. स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र भेंट किया गया lसंस्थान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए क्षेत्रीय प्रधान अरविन्द कुमार वर्मा. शशिकांत श्रीवास्तव व सुनीता सिंह कों तथा योगाभ्यास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जिले के पुरुष केंद्र श्री वीर बाबा मंदिर सैधरी अशोक शर्मा केंद्र प्रमुख तथा महिला केंद्र वानप्रस्थ क्लब की केंद्र प्रमुख सरोजिनी वर्मा सहित पूरे केंद्र को सम्मानित किया गया तथा आदर्श केंद्र घोषित किया गया l कार्यक्रम को संरक्षक. प्रान्तीय प्रधान. जिला प्रधान पुरुष एवं महिला ने संबोधित किया l मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन में योग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए ll साँस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले सभी प्रतिभागियों को इनाम स्वरूप एक एक टिफिन बॉक्स भेंट किया गया l
आज के कार्यक्रम में जिले के सभी क्षेत्रीय प्रधान. क्षेत्रीय मंत्री सभी केंद्र प्रमुख. तथा सैकड़ों की संख्या में साधक/साधिकाओ सहित बहुत से बच्चों ने भाग लिया llकार्यक्रम का सफल संचालन शिवराम वर्मा. अशोक कुमार तोलानी व रचना बरनवाल क्षेत्रीय प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया lकार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों का जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा नें आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया l























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































