
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क धौरहरा खीरी : बारहवफात के मद्देनज़र थाना ईसानगर में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अगुवाई थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने की। बैठक में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। बारहवफात के जुलूस के तय मार्ग को लेकर सामूहिक सहमति बनी।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट संदेश दिया कि जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा अनुशासनहीनता या उत्तेजक गतिविधियों को सख्ती से रोका जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि त्योहार को सौहार्द्र, संयम और भाईचारे की भावना के साथ मनाएं। बैठक में उपनिरीक्षक, पुलिस टीम के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।