
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
जॉली एलएलबी 3 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है. 19 सितंबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर इस कोर्टरूम ड्रामा के बिजनेस पर 2 अक्टूबर को आई ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्मों ने असर डाला, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
दरअसल, रिलीज के 27वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने अक्षय कुमार की 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म ‘स्काई फाॅर्स’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, पहले स्थान पर अब भी ‘हाउसफुल 5’ (183.38 करोड़) कायम है. आइए बॉक्स ऑफिस की पूरी रिपोर्ट बताते हैं.
27वें दिन तोड़ा ‘स्काई फाॅर्स’ का लाइफटाइम कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 ने रिलीज के 27वें दिन शाम 6 बजे तक ₹0.13 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹113.83 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसने स्काई फाॅर्स के ₹113.62 करोड़ के लाइफटाइम बिजनेस को पीछे छोड़ दिया.