Kinnar Payal disappeared from Mallawan town, sister lodged a complaint
  • September 1, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मल्लावां कस्बे के सुभाष पार्क मोहल्ले में रहने वाली किन्नर पायल दीक्षित 31 अगस्त रविवार को दोपहर में बिना किसी को बताए कहीं चली गईं। उनकी बहन असोली दीक्षित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।

पायल दीक्षित किन्नर समाज से जुड़ी हुई थीं। वह अपने किन्नर साथियों के साथ रहती थीं। मांगलिक कार्यक्रमों में बधाई गाकर अपना जीवन यापन करती थीं।

प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस टीम आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पायल के लापता होने की खबर फैलते ही आसपास के जनपदों से किन्नर समाज के लोग मल्लावां पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *