राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : साइबर ठगों ने एक शख्स के बैंक खाते से ₹7.75 लाख उड़ाकर सनसनी मचा दी थी, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। शिकायत मिलते ही साइबर क्राइम सेल हरकत में आ गई और महज़ कुछ घंटों में डिजिटल ट्रांजेक्शन की डोर पकड़ ली — वो डोर जो सीधे ठगों के जाल तक पहुंचा रही थी।
टीम ने बैंकों और ऑनलाइन वॉलेट कंपनियों से ताबड़तोड़ संपर्क किया। जैसे ही ठगों के खातों तक पुलिस की नजर पहुंची, रकम ट्रांसफर से पहले ही खातों को फ्रीज़ कर दिया गया। इस हाई-टेक रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस ने पीड़ित के खाते में ₹1,99,500 की रकम वापस करवा दी — वो भी रिकॉर्ड समय में!
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की साइबर सेल टीम ने यह कामयाबी हासिल कर ठगों की नींद उड़ा दी। प्रभारी प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने साबित कर दिया कि “अगर आप सतर्क हैं और तुरंत शिकायत करते हैं, तो साइबर ठगों का खेल ज़्यादा देर नहीं चलता।”











































































































































































































































































































































































































