Madrasa Committee came forward to help the flood victims of Punjab
  • September 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर : मदरसा रिजविया नूरुल उलूम भेरौड़ा की कमेटी ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की है। मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद फारूक ने मस्जिद में ऐलान कर लोगों से सहयोग मांगा और मदरसा प्रबंधन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मदरसा प्रबंधन के सदस्यों मोहम्मद शरीफ, अब्दुल मजीद और यासीन चौधरी ने अब तक 35000 रुपये नगद, 9 कुंतल गल्ला, कपड़े, चप्पल आदि सिख संगठन के सदस्यों राम सिंह, अमरजीत सिंह और कुलविंदर सिंह को सौंप दिए हैं। इसके अलावा, अंजुमन कमेटी सिंगाही, झाला मस्जिद और मदीना मस्जिद के लोग खाने-पीने का सामान तैयार कर रहे हैं और आसपास के गांवों से राशन एकत्र किया जा रहा है। कमेटी के सदस्य लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं और सभी से अपील की है कि जो भी व्यक्ति बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं, वे अपना योगदान दे सकते हैं। सिंगाही अंजुमन कमेटी की यह पहल न केवल बाढ़ पीड़ितों के लिए मददगार साबित होगी, बल्कि समुदाय की एकता और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। सिंगाही खीरी के लोगों की यह पहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *