Mailani was busy preparing for the Chhath festival, with elaborate decorations and security arrangements made at the ghats.
  • October 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : आदर्श नगर पंचायत मैलानी में इस वर्ष भी छठ पर्व की तैयारियां पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी पति समाजसेवी भवानी शंकर महेश्वरी के सहयोग से वार्ड संख्या 7 स्थित काली मंदिर परिसर छठ घाट का सुंदरीकरण कराया गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी ने बताया कि प्रातः 4:00 बजे अर्घ्य अर्पण के बाद श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसका संचालन समाजसेवी भवानी शंकर महेश्वरी द्वारा किया गया था। 

नगर पंचायत प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा प्रबंध के विशेष इंतज़ाम किए गये थे। अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी ने कहा कि नगर पंचायत का प्रयास था कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यह पावन पर्व श्रद्धा, आस्था और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हो।

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से थाना प्रभारी बृजेश मौर्य अपनी टीम सहित मौके पर मौजूद रहे। नगर पंचायत के कर्मचारी, सभासद तथा स्थानीय नागरिक भी आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से सहयोग किया। वहीं, थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलामतनगर एवं ग्राम पंचायत सुआ बोझ में भी श्रद्धालुओं ने छठ माता की पूजा-अर्चना कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और पूरे उत्साह के साथ पर्व मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *