
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : गर्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं, क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू रविवार को पाली क्षेत्र के बाबरपुर गांव पहुंचे और यहां उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यक्रम का निरीक्षण कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बाबरपुर में विधायक रानू सिंह ने गर्रा नदी के कटान से जिन लोगों के मकान नदी में समा गए हैं, उनको एवं अतिवृष्टि में जिनके मकान गिर गए हैं उन्हें दैवीय आपदा के तहत सहायता राशि दिलाने तथा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का संबंधित को निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए शासन स्तर से सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता करें। विधायक ने कहा कि वह बाबरपुर गांव को कटान से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे और शासन स्तर पर प्रस्ताव देकर नदी की धारा को गांव से अलग करने का प्रयास करेंगे, जिससे भविष्य में नदी के कटान से ग्रामीणों को अपने घर नहीं खोने पड़ेंगे। विधायक पाली गर्रा पुल पर भी पहुंचे और यहां उन्होंने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन पर ग्राम उमरिया में कुलदीप मिश्रा और अनुज मिश्रा के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री कीट और
को वितरित किया इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, राजस्व निरीक्षक विजय मौर्या के अलावा विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान किशन राम, भाजपा नेता कुलदीप मिश्रा, दीपांशु सिंह, शिव देव बाजपेई, अनुज मिश्रा विवेक प्रताप सिंह मोनू, बाबू बाजपेई आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।