
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : थाना नीमगांव क्षेत्र में बढ़ते मोबाइल चोरी के मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफतार कर नौ मोबाइलों को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत नीमगांव थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जमा तलाशी के दौरान 9 मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि थाना क्षेत्र नीमगांव कस्बे में घटित चोरी की वारदात में मोबाइल समेत लैपटॉप अज्ञात चोर उठा ले गए थे, जो खुलासा होने पर भी थाना पुलिस लैपटॉप को बरामद नहीं कर सकी हैं। वहीं पुलिस ने विगत 21 मई 2025 को हुई चोरी के मामले में पंजीकृत मुकदमा संख्या 196/2025 धारा 305 BNS का खुलासा करने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार 22 वर्ष पुत्र मदनलाल निवासी लोनपुरवा थाना नीमगांव और अमित सिंह उर्फ भईया उम्र तकरीबन 21 वर्ष पुत्र बलबंत सिंह निवासी ग्राम व थाना नीमगांव के रूप में हुई है।