
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : लखनऊ से हरदोई हाईवे एनएचएआई -731 का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा आवागमन सुचारु रूप से चालू है। बरसात के कारण मार्ग में सण्डीला क्षेत्र में मिट्टी धसने से कई जगह गहरे गड्ढे हो गए। वही मार्ग पर छुट्टा गौवंशो के चहलकदमी, लोगों में यातायात नियमों की जागरूकता की कमी, गलत दिशा में वाहन चलाने व अपनी दिशा की परिधि में न चलने के कारण दुर्घटनाओं में इजाफा होता है । इस पूरे मामले की शिकायत आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल ने शासन से की। जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी व परियोजना निदेशक द्वारा लखनऊ हरदोई हाईवे का भ्रमण कर अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल व्यवस्थाएं ठीक कराने का निर्देश दिए गए ।
सड़क पर त्वरित गड्डों को सही कर दिया गया। मंत्री के इस कदम से आमजन को आवागमन में राहत मिली हैं। वहीं अनहोनी दुर्घटनाओं से बचाव में एक सार्थक कदम हैं। इस तरह से जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से बुनियादी सुविधाएं ठीक रहती हैं। जनप्रतिनिधि को जमीनी स्तर पर कार्य करने से आमजन के लोकप्रिय हो जाते हैं। छोटी सी सावधानी और सड़कों पर गड्ढा मुक्त होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। यातायात नियमों को कड़ाई से पालन की नितांत आवश्यकता है। लोगों में हाईवे पर चलने के नियम न पता होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। मंत्री के इस प्रयास की जनपदवासियों के काफ़ी सराहना की!