
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी :आयोजित पांच दिवसीय प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ग्राम पंचायत नौरंगाबाद ने लखनऊ हॉस्टल को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। फाइनल मैच में ग्राम पंचायत नौरंगाबाद की टीम ने 58 अंक हासिल किए, जबकि लखनऊ हॉस्टल की टीम मात्र 36 अंकों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही ग्राम पंचायत नौरंगाबाद की टीम ने अपनी कबड्डी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियनशिप की हकदार बन गई। मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 9100 रुपये की नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया।
टूर्नामेंट के दौरान कई रोमांचक मैच खेले गए। पहला क्वार्टर मैच रहिमपुरवा एकेडमी और बालाजी नौरंगाबाद के बीच हुआ, जिसमें बालाजी नौरंगाबाद ने 25/49 अंक लेकर रहिमपुरवा एकेडमी को पराजित कर दिया। दूसरा क्वार्टर मैच ग्राम पंचायत नौरंगाबाद और राजपूत ब्वॉयज मुजफ्फरनगर के बीच हुआ, जिसमें ग्राम पंचायत नौरंगाबाद की टीम ने 35 अंक लेकर राजपूत ब्वॉयज मुजफ्फरनगर की टीम को 6 अंकों से हरा दिया। पहला सेमीफाइनल मैच बालाजी नौरंगाबाद और लखनऊ हॉस्टल के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ हॉस्टल की टीम ने 21/8 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल मैच में ग्राम पंचायत नौरंगाबाद को 7 अंक देकर वॉकओवर दे दिया गया। इस अवसर पर डॉ एमआर सेठी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, उत्तम कुमार सोनी, सुनील बत्रा, सभासद राहूल गुप्ता, विनीत जैन, अनुदीप पुरवार, सय्यद दिलशाद सहित कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।