No eligible student should be deprived of scholarship: CDO
  • September 10, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : शासन की महत्वाकांक्षी छात्रवृत्ति योजना को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागा त्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ अभिषेक कुमार ने की। इस बैठक में जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। सीडीओ अभिषेक कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि शासन की मंशा है कि छात्रवृत्ति का लाभ हर पात्र विद्यार्थी तक पहुँचे। किसी भी कारणवश कोई बच्चा वंचित न रह जाए, यह सभी विद्यालयों की जिम्मेदारी है। यह विद्यार्थियों का हक है, इसे लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हर विद्यालय यह सुनिश्चित करे कि सभी पात्र छात्रों का आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा हो और नियमानुसार फॉरवर्ड किया जाए। बैठक में सीडीओ ने स्पष्ट किया कि यदि किसी विद्यालय ने समयसीमा में आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य की होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर कोई भी आवेदन लंबित न रखा जाए। अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार मौजूद रहे। तीनों अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को छात्रवृत्ति योजना से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने पात्रता, आय सीमा, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और फॉरवर्डिंग की समयसीमा पर विशेष जोर दिया। 

किस वर्ग के लिए कितनी आय सीमा?

सामान्य वर्ग – पूर्व दशम : ₹2.5 लाख, दशमोत्तर : ₹2 लाख

एससी/एसटी – दोनों स्तरों पर : ₹2.5 लाख

ओबीसी – दोनों स्तरों पर : ₹2 लाख

अल्पसंख्यक वर्ग – पूर्व दशम : ₹2.5 लाख, दशमोत्तर : ₹2 लाख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *