राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : गोपाष्टमी महोत्सव के छठवें दिन उन्नकिसेस कोचिंग संस्थान एवं पैरमाउण्ट कोचिंग संस्थान के संयोजन में मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक के०जी० त्रिवेदी ,विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने कोचिंग संस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ गौ माता को स्नान कराकर पूजन-आरती की।इसके बाद उपस्थितिजनों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के०जी० त्रिवेदी ने कहा कि,” *गौ माता की सेवा करने का सौभाग्य पुण्य कर्मों से मिलता है। विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा गौ माता बहुउपयोगी है। गोपाष्टमी महोत्सव आयोजक/नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। गौ स्नान में पटेल सुशील वर्मा, विनीत भदौरिया, डा० पियूष शुक्ला, धीरज बाजपेयी, सतीश वर्मा, सुनील बाजपेयी, विनोद गौतम, शैलेन्द्र सक्सेना, संजय लाला,राजेश कुमार अग्निहोत्री, संजीव दीक्षित, आशतोष मिश्रा, रविन्द्र कटियार, लवकुश अवस्थी आदि गौ सेवक मौजूद रहे।





































































































































































































































































































































































































