
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी: तहसील गोला के सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों की 59 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से राजस्व एवं आपदा विभाग की 20 शिकायतें, पुलिस विभाग की 5 शिकायतें, खाद एवं रसद विभाग की 10 शिकायतें और अन्य विभागों की शिकायतें शामिल थीं। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व एवं आपदा विभाग की 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष 56 शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत निस्तारण हेतु प्रेषित की गईं। इस अवसर पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की। इस दौरान अधिकारियों ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।