Pali Hardoi National Preface Pali police revealed the earring robbery
  • September 10, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावन न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली पुलिस ने महिला से हुई कुंडल लूट की वारदात का किया खुलासा कुंडल सहित एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है पाली थाना पुलिस ने बुधवार को भगवंतपुर निवासी एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया जिसके पास से अतर्जी मोड पर दिल्ली निवासी एक महिला से लूटे गए कुंडल बरामद हुए करीब एक महापूर्व महिला मान नगला जा रही थी  तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उसके कुंडल छीन लिया और फरार हो गया था  सोनी देवी पत्नी रणधीर सिंह निवासी दिल्ली शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगे स्थित अपने मायके आई हुई थी बीती 11 अगस्त को दोपहर को पचदेवरा थाना क्षेत्र के मान नगला गांव जा रहे थे तभी रास्ते में पाली थाना क्षेत्र के अतर्जी मोड पर बाइक से आया अज्ञात बदमाश उनके कुंडल छीनकर फरार हो गया महिला ने थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू की थाना अध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए सूरज पुत्र नन्हे निवासी मोहल्ला भगवंतपुर कस्बा ब थाना पाली को पाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया जिसके पास से उपरोक्त महिला से लूटे गए कुंडल बरामद हुए आरोपी अपराधी शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ पाली थाने पर पास्कोएक्ट एवं गैंगस्टर दुष्कर्म किस्म आदि के मुकदमे पहले से ही दर्ज प्रकरण में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *