राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति माहेश्वरी के पति एवं समाजसेवी भवानी शंकर माहेश्वरी ने शुक्रवार को नगर के वार्ड नंबर 9 का दौरा कर स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान नागरिकों ने उनसे जलभराव एवं सड़क संबंधी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। इस दौरान भवानी शंकर माहेश्वरी ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को गति देने का संकल्प उन्होंने लिया है। जलभराव की समस्या वाले सभी क्षेत्रों का सर्वे कर लिया गया है और जहाँ भी सड़क निर्माण की आवश्यकता थी, वहाँ की सड़कों को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि यह कार्य नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री ने उनके पत्र का विशेष संज्ञान लेते हुए जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है, जिसके लिए उन्होंने दोनों का हृदय से आभार व्यक्त किया। भवानी शंकर माहेश्वरी ने जनता से संवाद करते हुए कहा कि “जनता की सेवा ही हमारा धर्म है”, और नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को पारदर्शी रूप से कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने उनके इस जनसंपर्क व विकास के प्रति प्रतिबद्ध रुख की सराहना की और नगर के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।


















































































































































































































































































































































































