Rajgir man dies in collision between motorcycle and e-rickshaw, family in turmoil
  • December 7, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर : हैदराबाद थाना की अजान चौकी क्षेत्र के ग्राम इमलिया मोड़ के पास रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक राजगीर की मौत हो गई। मृतक की पहचान नफीस अली (45) पुत्र नसरुल्लाह निवासी ग्राम परसेहरा थाना हैदराबाद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, नफीस अली राजगिरी का काम करता था जो अपनी बाइक पर सवार होकर रोजाना की तरह रविवार की सुबह गोला काम करने जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक इमलिया गांव के मोड़ के पास पहुंची, तभी एक ई-रिक्शा से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नफीस अली उछलकर सड़क पर जा गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद ई रिक्शा चालक ई-रिक्शा सहित फरार हो गया। राहगीरों ने घायल नफीस को निजी वाहन से इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि नफीस अली अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे और वे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे अपने पीछे तीन लड़के, तीन लड़कियां और अपनी बीवी को छोड़ गए हैं। नफीस अली की तीनों लड़कियो की शादी हो चुकी है।घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *