
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क मैलानी खीरी : नगर पंचायत मैलानी में कुछ दलाल तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। किंतु नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भवानी शंकर माहेश्वरी, पत्रकार बंधुओं, आम नागरिकों तथा दोनों समुदायों के समझदारीपूर्ण निर्णय एवं आपसी सहयोग से यह प्रयास असफल हो गया और नगर में शांति व भाईचारा कायम रहा।
यह घटना इस बात का प्रतीक है कि नगरवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों व असामाजिक तत्वों को सफल नहीं होने देंगे। ऐसे दलालों का समाज से बहिष्कार ही उनके लिए सबसे बड़ी सजा है। गौरतलब है कि उनकी मंशा लाठीचार्ज एवं मुकदमे दर्ज करवाने की थी, किन्तु जनता के विवेकपूर्ण निर्णय ने उनकी नापाक योजना पर पानी फेर दिया। इस दौरान किसी भी पक्ष पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि दोनों समुदायों ने आपसी समझौते से मामले को सुलझाया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भवानी शंकर माहेश्वरी ने राजनीति का ऊँचा स्तर प्रदर्शित करते हुए प्रशासन को भी सचेत किया कि भविष्य में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पूर्व शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाए। प्रशासन ने अपनी भूल को स्वीकार किया है तथा अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में ऐसी त्रुटि की पुनरावृत्ति नहीं होगी। नगर पंचायत मैलानी का यह उदाहरण पूरे जिले में सौहार्द, एकता और भाईचारे की मिसाल बनकर सामने आया है।