ROB to be built at Bharwari railway crossing, will provide relief from heavy traffic jams
  • October 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : प्रयागराज मंडल के एडीआरएम नवीन प्रकाश ने बुधवार को भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। हावड़ा–दिल्ली मुख्य मार्ग पर स्थित इस क्रॉसिंग पर लंबे समय से लगने वाले भीषण जाम से निजात पाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण का प्रस्ताव है। इसी संबंध में एडीआरएम ने स्थल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने भरवारी रेलवे स्टेशन के पास पानी टंकी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से लेकर भरवारी बस स्टॉप तक बंद पड़ी पुरानी प्राइमरी लाइन का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आरओबी निर्माण के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर डीआरएम को भेजने के निर्देश दिये। भरवारी रेलवे फाटक पर पिछले कई वर्षों से भारी जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे आमजन और आरटीओ को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आरओबी निर्माण की योजना रेलवे द्वारा बनाई गयी है। पत्रकारों से बातचीत में एडीआरएम नवीन प्रकाश ने बताया कि ट्रेनों की गति 160 किमी प्रति घंटा तक बढ़ने के बाद रेलवे की योजना के तहत देशभर में लेवल क्रॉसिंग को बंद कर आरओबी और अंडरपास बनाये जा रहे हैं। इसी के तहत भरवारी रेलवे फाटक पर भी आरओबी निर्माण प्रस्तावित है। निरीक्षण रिपोर्ट डीआरएम को भेजी जायेगी जिसके बाद विभागीय प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। निरीक्षण के दौरान रेलवे के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें एसएसई टीम, आइडब्ल्यू टीम, रेलवे सेतु निगम के इंजीनियर और आरपीएफ अधिकारी शामिल थे। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि आरओबी बनने से न सिर्फ जाम की समस्या खत्म होगी बल्कि यातायात भी सुगम और सुरक्षित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *