Santosh Sharma raised questions regarding sugarcane payment regarding the CM's program to visit Lakhimpur.
  • October 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : आज सोमवार को जनपद लखीमपुर खीरी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम कबीरधाम में लगा है। पिछली बार उपचुनाव में आने पर गन्ना किसानों का बकाया पूर्ण भुगतान कराई जाने का वादा किया था जो की खोखला साबित हुआ इस बार के कार्यक्रम में कौन सा बादा करने आ रहे हैं मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि संतोष शर्मा ने प्रश्न वाचक शब्द के साथ जोर देते हुए कहा है कि विधानसभा गोला के उपचुनाव के दौरान  मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा था कि गन्ना किसानों का बकाया पूरा भुगतान एक माह के अंदर हो जाएगा। लेकिन अब तक हर वर्ष गन्ना किसानों का भुगतान वर्षों तक नहीं किया जाता है।  पिछले वर्ष केंद्र सरकार ने गन्ना का मूल्य बढ़ाया था और इस वर्ष भी केंद्र सरकार ने गन्ना का मूल्य बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने न तो उस वर्ष गन्ना का मूल्य बढ़ता था और न ही इस वर्ष अब तक बढ़ाया है। किसानों को उनका पिछला बकाया गन्ना भुगतान न होने के साथ धन के लिए ओने पौने दामों पर बेचने को मजबूर है। किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। क्या जनपद लखीमपुर में आने के उपरांत मजदूर मिस्रियों, किसानों, अति पिछड़े अति दलितों, अधिवक्ता, पत्रकार बन्धुओं, खुदरा व्यापारियों के लिए क्या कोई बड़ा तोफ़ा देने के लिए आ रहे है। संबंध में सभी पत्रकार बंधुओ से उपरोक्त मुद्दे पर सवाल पूछने हेतु आग्रह किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *