Shagun met Samajwadi Party General Secretary Shivpal Singh Yadav regarding the land dispute.
  • December 5, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : ज़मीन विवाद से जुड़े मामले में चल रही पुलिस कार्रवाई के बीच संजीव मुन्ना के पुत्र शगुन मुन्ना ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। शगुन मुन्ना ने अपने पिता की गिरफ्तारी के संबंध में पूरा प्रकरण शिवपाल यादव के सामने रखते हुए कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया। मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि संजीव मुन्ना एक संघर्षशील व सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर रूप से विचारणीय है और इसमें न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि संजीव के पिता स्व. मुन्ना जी तीन बार विधायक रहे एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे। उन्होंने कहा कि वह पूरे मामले की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाएंगे। सूत्रों के अनुसार, संजीव की गिरफ्तारी के अगले दिन भी शिवपाल यादव ने फोन पर मामले की जानकारी ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *