Shiva marriage play staged on Ganesh festival in Pali
  • August 30, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली मोहल्ला बिरहाना में भूदर वाली मठिया में चल रहे गणेश महोत्सव में बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा शिव विवाह की लीला और झांकियां प्रस्तुत की गई वृंदावन के आए हुए आचार्य राम जी पाठक जी द्वारा शुक्रवार प्रातः काल सर्वप्रथम गौरी पुत्र गणेश जी की पूजा अर्चना और  आरती कर  सायंकाल को वृंदावन से आये आचार्य के मुख बिंदु से गणेश भगवान की पूजा अर्चना और छप्पन भोग का प्रसाद चढाकर आरती का आरंभ हुआ गणेश भगवान की आरती अतुल रंजन त्रिवेदी के द्वारा की गई और उसके बाद में शाहजहांपुर से आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर भव्य झांकियां से  मनमोहन कार्यक्रम से आए हुए श्रद्धालुओं को  प्रभावित किया फिर उसके बाद में कलाकारों द्वारा शिव विवाह की लीला का शुभारंभ किया गया जिसमें शिव जी का विवाह माता पार्वती के साथ जयमाला डालकर संपन्न हुआ इसके बाद में आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा  गणेश जी के जयकारे से पंडाल झूम उठा फिर लीला का समापन हुआ भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया जिसमें उपस्थित गणेश महोत्सव समिति  माया प्रकाश वाजपेई गोपाल बाजपेई नितिन बाजपेई बजरंगी पंडित प्रशांत कुमार धीरू शुक्ला सूरज शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *