Special Secretary inaugurated Sundaram Eye Hospital by cutting the ribbon.
  • October 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :  विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग धीरेंद्र सिंह सचान ने सुंदरम नेत्रालय का शुभारंभ फीता काटकर किया। ग्राम रुदामऊ में रविवार को क्लीनिक के प्रोपाइटर डॉक्टर रंजीत ने मुख्य अतिथियो का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि ने क्लीनिक में बने ऑपरेशन थियटर , मरीजो के लिए ठहरने की व्यवस्था की जानकारी ली। ग्रामीण क्षेत्र में आंख अस्पताल के खुलने से अब महिलाओं पुरुषों को बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा यही पर आधुनिक मशीनों द्वारा मोतिया बिंदु, माडा, व आँखों का ऑपरेशन कुशल चिकित्सको द्वारा किये जाएंगे व अच्छी क्वालिटी के लेंस भी डालकर आँखों का सफल इलाज में मदद मिलेगी। क्लीनिक प्रोपराइटर रंजीत कुमार ने मुख्य अतिथि व आए हुए अथितियों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके पर सीएमओ हरदोई भावनाथ पांडेय, अधीक्षक डॉ संजय कुमार, संजय पटेल, इंदु बाबा, प्रधान, सभासद गण व क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *