Teachers' Day celebration concluded at Adarsh ​​Saraswati Bal Vidya Mandir
  • September 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : आदर्श सरस्वती बाल विद्या मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक अरविंद पांडे ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडी इंटरनेशनल स्कूल घरथनिया की प्रधानाचार्य सिंपी चौधरी, अरविंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शिवानी सिंह एवं समाजसेवी सुनील शुक्ला मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। शिक्षा वह पूंजी है जिसे न कोई बांट सकता है और न ही कोई चुरा सकता है।” उन्होंने बच्चों से पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण कर देश, माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सिंपी चौधरी एवं शिवानी सिंह ने भी विद्यार्थियों को शिक्षकों का सम्मान करने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं बैज भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मीनाक्षी अग्रवाल ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षक अरुण कुमार, आकाश तिवारी, जतिन कुमार तथा शिक्षिकाएं चंदा दीक्षित, शिवा परवीन, साहिबा बानो, मुस्कान खान, श्वेता, प्रीति देवी, दरक्षा परवीन सहित सभी शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य महेंद्र वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *