The 129th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose was celebrated as Parakram Diwas at Krishak Samaj Inter College.
  • January 23, 2026
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावपूर्ण शुरुआत दी। हिंदी प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने नेताजी के जीवनवृत्त और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं आशीष कुमार पांडे ने अपने वक्तव्य में नेताजी के विराट व्यक्तित्व, अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को विद्यार्थियों के सामने प्रेरक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचार प्रभावी ढंग से व्यक्त किए।

कार्यक्रम का सफल संचालन स्काउट एवं क्रीड़ा प्रभारी देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा स्काउट्स एवं गाइड्स की सक्रिय उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *