राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : डॉ. अमित पाल ने आज उदयन सभागार में फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति हर हाल में सुनिश्चित की जाय। बैठक में उप कृषि निदेशक सतेन्द्र तिवारी ने अवगत कराया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य 2,37,892 के सापेक्ष 1,60,284 कृषकों का पंजीकरण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष 77,608 कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य अभी किया जाना है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों में से 1,33,806 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है तथा 51,144 कृषकों का पंजीकरण शेष है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, अधिक से अधिक कैम्प आयोजित कर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लायी जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को फार्मर रजिस्ट्री एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति की दैनिक समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है अतः ग्राम प्रधानों एवं लाभार्थियों से प्रभावी समन्वय स्थापित कर कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































