The new outpost in-charge took charge of Secunderabad outpost.
  • December 14, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : थाना नीमगांव क्षेत्र की पुलिस चौकी सिकंदराबाद मे विगत दो वर्षो से तैनात चौकी इंचार्ज आशीष शेरावत का पिछले सप्ताह पुलिस अधीक्षक द्वारा तबादला लखीमपुर खीरी के लिये कर दिये जाने के उपरांत पुलिस लाइन से मुकेश कुमार को चौकी का चार्ज सौंपा गया। सिकंदराबाद पोस्टिंग के पश्चात नवागत चौकी मुकेश कुमार ने चार्ज ग्राहक करने के बा    पत्रकारो से रूबरू होकर पुलिस का सहयोग बनाये रखने की अपील की है। हालाकि चौकी इंचार्ज मूल रूप से फर्खावाद जिले के मूल निवासी है और वह 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर है। हलाकि सुरुआती दौर मे बागपत,गौतमबुद्ध नगर, सीतापुर के जिलो मे अपनी सेवाये दे चुके है। इस दौरान फैसल खान,अख्तर अंसारी पंकज शुक्ला,सत्यम मिश्र, श्याम सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *