Theft, assault and illegal liquor trade increased in Dhakwa Chowki area
  • September 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : ढकवा चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। क्षेत्र में चोरी, मारपीट, जुआ और अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। महिला चौकी इंचार्ज होने के कारण पुलिस सहायता मिलना मुश्किल हो जाता है, जिससे पीड़ितों को थाने या उच्चाधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ढकवा चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उद्यानपुर, भल्लिया बुजुर्ग और शेरपुर सहित कई गांवों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ितों ने तहरीर दी है, लेकिन मुकदमे नहीं लिखे गए हैं। ढकवा चौकी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। थाना हैदराबाद की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को शिवरानी पत्नी श्रीराम निवासी तुलसीपुर 25 लीटर, 20 अगस्त 2025 को उषा देवी पत्नी प्रभू दयाल निवासी सेमरई 25 लीटर, 21 अगस्त 2025 को मुन्नी देवी पत्नी रामू निवासी सेमरई 20 लीटर, 27 अगस्त 2025 को गिरी पुत्र ब्रह्मा गिरि को पीतपुर जो चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी से पकड़ा गया। इसके अलावा, 29 अगस्त 2025 को सुनीता पत्नी जागेश्वर निवासी भल्लिया बुजुर्ग को 10 लीटर और 7 सितंबर 2025 को जगीस पुत्र श्रीराम निवासी घुघुलपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। ढकवा चौकी क्षेत्र में रात्रि गश्त की कमी है। पुलिस शाम ढलने के बाद दिखाई नहीं देती, जिससे अपराधियों को बढ़ावा मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुलिस रात को भी हूटर बजाते हुए गश्त करती थी, लेकिन अब कोई नहीं आता।

ढकवा चौकी क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं। उन्हें पुलिस की सहायता नहीं मिल रही है, जिससे वे थाने या उच्चाधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अपराध बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *