There was a heated argument between two parties over the cutting of mango trees, one party got injured.
  • October 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : थाना क्षेत्र के मूला पुरवा गांव की रहने वाली विधवा सोमवती और उसकी लड़की को गांव के ही दबंगों ने जमकर घर में घुस कर मारा पीटा। दबंगो ने गैंग बनाकर ताबड़ तो लाठी डंडों से मारा जिसमें महिला के हाथों में अभी भी चोट के निशान। पीड़ित महिला ने आपबीती बताते हुए बताया है कि उसके गांव के खेत में ही पेड़ लगा था। जिसको दबंगों ने उखाड़ के फेंक दिया और तोड़ डाला। जबकि दोनों के खेत पास – पास में हैं। विधवा महिला अपने खेत में किसी काम से गई थी। जहां अपना आम का पेड़ टूटा देखकर महिला कहने लगी। इसी बात पर पड़ोस के विश्वनाथ ने और उनके लड़कों नें और उनके भाई के लड़कों ने विधवा महिला पर खेत पर ही आग बबूला होने लगे। विधवा महिला को अकेले पाकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब महिला रोने चिल्लाने लगी गांव के काफी लोग इकट्ठा होकर देखने लगे अपने आप को बचाने के लिए गांव के ही पड़ोस के घर में घुसी जहां दूसरे के घर में भी घुसकर मारा पीटा और दूसरे के घर वालों ने बचाया तो उनको भी धमकाया और कहां आप क्यों बचा रहे हो। और विधवा महिला के घर पर पहुंचे। जहां विधवा महिला की घर में अकेली लड़की को पाकर उसको भी जमकर मारा पीटा उसकी बेज्जती की। गन्दी – गन्दी गाली देते हुए उस लड़की को डराया धमकाया और घर में आग लगाने की भी धमकी देकर वहां से भाग निकले। एक कहावत आप लोगों ने सुना होगा चोरी चोरी ऊपर से सीना जोरी ठीक है ऐसा ही मामला इस इस मारपीट में सामने आया है। जहां दबंग लोगों ने परिवार के लोगों को मारा पीटा और अपने बचाव के लिए उल्टा ही अपनी महिलाओं को लेकर मैगलगंज थाने में प्रार्थना पत्र दिया। जबकि उस मोहल्ले के काफी लोग उनके खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार है किस तरह से एक अकेली विधवा महिला और उसकी लड़की को मारा पीटा गया।यह सरासर गलत है। इस मामले को लेकर काफी गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं आज इन लोगों ने इनको मारा है कल किसी और लोगों को मारे पीटेंगे क्योंकि जब यह छूट जाएंगे तो उनके और हौसले बुलंद हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन काल में  महिलाओं को सशक्त एवं सशक्तिकरण बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीं विधवा महिला और उसकी लड़की पर ताबड़ तो लाठी डंडों से मारा पीटा जा रहा है। थाना क्षेत्र में अपराध कम होने की वजह अपराध और बढ़ता जा रहा है लोगों को नहीं मिल पा रहा न्याय। अगर विधवा महिला को नहीं मिला न्याय तो लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को अपनी आप बीती सुनाएगी। जबकि इस घटना को लेकर चार दिन बीते जा रहे हैं महिला की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *