vandalism on congress office
  • September 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार लखीमपुर खीरी कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाल ही में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर की गई कथित तोड़फोड़ और लूट की घटना पर गहरी नाराज़गी जताई गई। बैठक के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक संकल्प  शर्मा से मिला और इस प्रकरण में अब तक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज न होने पर कड़ा विरोध जताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की। एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले पर जल्द कार्यवाही होगी। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा, “पूरे देश और प्रदेश में ‘वोट जोर, गद्दी छोड़’ का नारा गूंज रहा है। भाजपा द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता हर मोर्चे पर इन ताकतों का डटकर मुकाबला करेंगे। वहीं, पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा, “आने वाले समय में भाजपा की अराजकता और बढ़ेगी। हमें संघर्ष और सतर्कता के साथ जनता के बीच मजबूती से खड़ा होना होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, प्रदेश महासचिव सैफ अली नक़वी, नगर अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू, जिला प्रवक्ता अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *