राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के मलाकभायल गांव के पास 25 नवंबर को दोपहर के समय हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल सब्जी कारोबारी नरेश कुमार उम्र 35 वर्ष की मंगलवार देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। नरेश की बाइक में टक्कर मारने वाली कार पर पुलिस लिखा हुआ था। कानपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को टक्कर मारी थी। कार पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था तथा कार के अंदर दरोगा की टोपी भी पायी गयी। हादसे में भरवारी नया बाजार निवासी नरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार ककोड़ा गांव के अमित त्रिपाठी (38) को मामूली चोटें आयी थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में जा पहुंची। एयरबैग खुलने से कार में मौजूद दरोगा मामूली रूप से घायल होकर बच गये थे। सूचना मिलने पर कोखराज पुलिस नरेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। करीब एक सप्ताह तक चले उपचार के बाद मंगलवार देर रात नरेश ने दम तोड़ दिया।युवक की मौत से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। बुधवार को पोस्टमार्टम से आये शव को देख मृतक की पत्नी व उसके परिजन दहाड़ मारकर चीखने चिल्लाने लगे। मृतक नरेश के दो छोटे बच्चों में एक बेटी व एक बेटा है।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































