
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आगामी तीन अक्टूबर को आयोजित होने वाले विजय दशमी एवं मेधा अभिनंदन समारोह की तैयारी को लेकर क्षत्रिय महासभा की तरफ से भरखनी ब्लाक मुख्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सेनानी तथा क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह मौजूद रहे।
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने क्षत्रिय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ठाकुर श्याम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान,सहित क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं समाज के सम्मानित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक का वातावरण उत्साहवर्धक एवं सौहार्दपूर्ण रहा। युवा वर्ग में विशेष उत्साह देखने को मिला, जिसे समाज की एकता और जागरूकता का प्रतीक माना गया।