राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क दिल्ली : वक्फ संसोधन बिल पर सरकार और विपक्ष में तकरार चल रही है। लोकसभा से बिल को मंजूरी मिल चुकी है।संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में भी आज वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि,’यह प्रस्तावित कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और न ही इसका मकसद उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के कामकाज को बेहतर बनाना, जटिलताओं को दूर करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और प्रौद्योगिकी-आधारित प्रबंधन को लागू करना है।’ निचले सदन में चर्चा के दौरान सरकार ने कहा कि ये मुसलमानों के हित में है। वहीं विपक्षी दलों ने इसे खिलाफ बताया।










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































